रोजाना की वो गलतियां जो देती हैं मोटापे को न्योता


By Ritesh Mishra24, Jan 2025 11:19 AMnaidunia.com

कई लोग अक्सर अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहते हैं। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे कि रोजाना की वो कौन-सी गलतियां हैं, जो मोटापे को न्योता देती है।

खानपान की गलत आदतें

खानपान की गलत आदतें मोटापे को न्योता देते हैं। मोटापे को कम करने के लिए जितना जल्दी हो सके तला-भुना, प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड का सेवन बंद करें।

मीठे का ज्यादा सेवन मोटापे को बढ़ावा

मीठे का ज्यादा सेवन करने से मोटापे की समस्या बढ़ सकती है। जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी चॉकलेट, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से परहेज करना चाहिए।

गलत दिनचर्या से मोटापा

गलत दिनचर्या से मेटाबॉलिज्म गड़बड़ा जाता है। साथ ही रात को देर से खाना खाने पर भी मोटापे की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

नींद की कमी से मोटापा

आजकल लोग रात को देर से सोते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं। उनकी यह गलत आदत मोटापे को न्योता देती है।

जल्दी-जल्दी में खाना

कई लोगों को इतनी जल्दी रहती है कि वो खाने को ठीक से चबाकर नहीं खाते हैं। ऐसा करने से मोटापे की समस्या बढ़ती है।

पानी का कम पीना

पानी कम पीने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिसके कारण ज्यादा भूख लगती है। इससे मोटापे की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खाने का टाइम टेबल

खाने का कोई टाइम टेबल न होना भी मोटापे को न्योता देता है। किसी भी समय खाना-खाने से मोटापे की समस्या बढ़ती है।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

मुलेठी का हेयर मास्क बालों को बनाएगा घना, ऐसे करें इस्तेमाल