गांव और शहर में भी घर की छत पर मोर बैठे नजर आते हैं। ज्योतिष में बताया गया है कि मोर के आने से कई शुभ संकेत मिलते हैं।
मोर को शुभता का प्रतीक माना जाता है। घर की छत पर मोर के आने का अर्थ निकलता है कि आपके जीवन में शुभ घटनाएं घटित होने वाली हैं।
मोर के छत पर आने से पता चलता है कि आपके घर में सुख-समृद्धि का वास रहेगा। साथ ही, परिवार में चल रही समस्याओं का समाधान होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मोर पंख भगवान कृष्ण को अति प्रिय है। वहीं, छत पर मोर आने का मतलब होता है कि आपके घर पर कृष्ण का आशीर्वाद बना रहेगा।
मोर को उन्नति और तरक्की का प्रतीक माना जाता है। घर की छत पर मोर आकर बैठ जाएं तो समझ लें कि आपकी तरक्की होगी।
घर की छत पर मोर आने से नकारात्मकता से मुक्ति मिल जाएगी। दरअसल, मोर के आने से घर के अंदर सकारात्मकता बढ़ जाती है।
मोर के आने से खुशहाली का संकेत मिलता है। जब भी आपकी छत पर मोर आए तो समझ लें कि जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।
घर की छत पर मोर के आने का सबसे शुभ संकेत मिलता है कि इससे आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होगी। साथ ही, जीवन पर नकारात्मकता का प्रभाव नहीं पड़ेगा।