फिटकरी और गुलाब जल दोनों ही चेहरे पर लगाया जाता है। आइए जानते हैं कि इनका मिश्रण चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल लगाने से शानदार परिणाम मिल सकते है। दरअसल, फिटकरी एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण और गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं।
आधा चम्मच फिटकरी में गुलाब जल मिलाएं फिर उसे चेहरे पर कम से कम 20 मिनट लगा रहने दें। समय के बाद सादा पानी से ही चेहरा धोएं।
अक्सर चेहरे पर अनचाहे बाल होंगे साफ निकल आते हैं, उसे दूर करने में यह मिश्रण फायदेमंद होता है। चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल लगाने से अनचाहे बाल साफ हो जाते हैं।
चेहरे पर लगाने से शानदार निखार आती है। चेहरे पर चमकदार के साथ ही, कोमल भी बनता है।
फिटकरी और गुलाब जल का मिश्रण लगाने से चेहरा टाइट भी होता है यानी चेहरे की मांस को ढीली होने से रोकता है।
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हैं, तो इस मिश्रण को लगाना चाहिए। इसे लगाने से मुंहासे काफी हद तक कम निकले हैं।
आप इस मिश्रण को हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगा सकते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ