पिप्पली और लौंग दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। आइए जानते हैं कि पिप्पली और लौंग खाने से क्या होता है?
अगर आप पिप्पली और लौंग को चबाते हैं, तो शरीर को अद्भुत फायदे मिल सकते हैं, क्योंकि इसमें भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं।
पिप्पली और लौंग एक साथ चबाने से पाचन में सुधार होता है। इनका सेवन अपच और कब्ज जैसी समस्याओं को कम करता है।
पिप्पली और लौंग चबाने से इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है, क्योंकि इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट के भरपूर गुण पाए जाते हैं।
अगर आपके गले में खराश की समस्या हो रही हैं, तो पिप्पली और लौंग चबाएं। इन्हें चबाने से गले की खराश दूर हो सकती है।
पिप्पली और लौंग का एक साथ सेवन करने से ओरल हेल्थ ठीक रहता है। मुंह से बदबू दूर और मसूड़ों को मजबूती मिलती है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 लौंग 1 पिप्पली लें और मुंह में रखकर चबाएं। अब केवल इसका रस अंदर लें और बाद में लौंग और पिप्पली फेंक दें।