घर में पीतल का हाथी रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh15, Oct 2024 11:15 AMnaidunia.com

वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजों का रखना शुभ और अशुभ माना जाता है। इससे कई समस्याओं से निजात भी मिलता है। आइए जानते हैं कि घर में पीतल का हाथी रखने से क्या होता है-

मिलती है सफलता

घर में पीतल का हाथी रखने से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं और इससे शुभ परिणाम भी मिलते हैं।

बना रहता है प्रेम

घर में पीतल का हाथी रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है और इससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव भी कम होता है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

घर में पीतल का हाथी रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

होता है धन लाभ

अगर जीवन में धन हानि का सामना कर रहे हैं, तो घर में पीतल का हाथी रखें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

बनी रहती है शांति

घर में पीतल का हाथी रखने से परिवार के बीच में आपसी प्रेम बना रहता है और घर में सुख-शांति रहती है।

एकता और सामंजस्य

घर में पीतल का हाथी रखने से परिवार में एकता और सामंजस्य बढ़ता है और इससे जीवन में खुशियों आगमन होता है।

इन कारणों से घर में पीतल का हाथी रख सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दिवाली के दीयों को फेंकने की जगह करें ये काम, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान