दिवाली के दीयों को फेंकने की जगह करें ये काम, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान


By Sahil15, Oct 2024 07:52 AMnaidunia.com

दिवाली के दीयों को न फेंके

दिवाली के दौरान जलाए गए दीयों को लोगों को जानकारी नहीं होती है कि उनका क्या करना चाहिए। दीपक जलाने के बाद दीयों को भूलकर भी फेंकना नहीं चाहिए।

पूजा में इस्तेमाल करें

दिवाली के बाद दीयों को पूजा में इस्तेमाल करें। हालांकि, दीपक जलाने से पहले दीयों को एक बार अच्छे से साफ जरूर कर लें।

सजावट के लिए उपयोग करें

दिवाली में बचे हुए या इस्तेमाल किए गए दीयों का इस्तेमाल सजावट के लिए भी किया जाता है। इसके लिए दीयों को कलर करके डिजाइनर बना दें। 

फिर से उपयोग करें

अगले साल दी दिवाली या त्योहारों के लिए दीयों को बचाकर रखा जा सकता है। ऐसे में आपको दीयों को बिल्कुल संभालकर रखना होगा।

पवित्र जल में प्रवाहित करें

दीयों को किसी पवित्र जल की नदी में प्रवाहित कर दें। इससे दीयों को फेंकने का पाप भी व्यक्ति के ऊपर नहीं लगता है।

गौशाला में दान करें

दीयों को गौशाला में दान भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल किसी भी धार्मिक कार्यों में किया जा सकता है।

तुलसी के पौधे के पास जलाएं

अगर आपके पास दिवाली के दीपक बचे हुए तो रोजाना 1 दीये को तुलसी के पौधे के पास जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।

मंदिर में दान करें

दीयों का इस्तेमाल मंदिर में सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में आप दीयों को मंदिर में दान करते हैं, जिससे पुण्य की प्राप्ति होती है।

यहां हमने जाना कि दिवाली के दीयों को फेंकने की जगह क्या करना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Canva

करवा चौथ पर किस भगवान की पूजा होती है?