अक्सर लोग अपने घर में गर्मियों के दिनों में मिट्टी का घड़ा रखते हैं, जिसमें पानी ठंडा रहता है। आइए जानते हैं कि घर में मिट्टी का घड़ा रखने से क्या होता है-
मिट्टी का घड़े से पानी पीने पर कई स्वास्थ्य फायदे होते हैं, लेकिन इससे जुड़े वास्तु और ज्योतिष लाभ भी होते हैं।
वास्तु शास्त्र में मिट्टी के वस्तुओं के कई उपाय बताए गए है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा रखने से बुध और चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।
ऐसा माना जाता है कि घर पर मिट्टी का घड़ा रखने के बाद सबसे पहले उसका पानी किसी छोटे बच्चे को पिलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है।
कहा जाता है कि घर पर मिट्टी के घड़े से पानी पीने से परिवार के लोगों में आपसी प्रेम बना रहता है। साथ ही, संबंध भी अच्छे होते हैं।
कभी-भी घर में घड़ा को खाली नहीं रखना चाहिए। उसकी साफ-सफाई करने के बाद इसमें तुरंत पानी भर देना चाहिए।
इन कारणों से घर में मिट्टी का घड़ा रखना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM