तिजोरी में रखें यह 1 चीज, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और धन से भरा रहेगा घर  


By Ayushi Singh02, Dec 2024 03:30 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में धन लाभ पाने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं, जिससे सफल भी होते हैं। आइए जानते हैं कि तिजोरी में रखें यह 1 चीज, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और धन से भरा रहेगा घर-

दूर्वा रखें

तिजोरी में दूर्वा रखना अच्छा माना जाता है और इससे जीवन में कई लाभ मिलते हैं। साथ ही, कई परेशानियां दूर होती है।

धन में होती है वृद्धि

तिजोरी में दूर्वा रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे धन लाभ के योग भी बनते हैं।

प्राप्त होती है कृपा

तिजोरी में इस एक चीज को रखने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में भी वास करती है।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

तिजोरी में दूर्वा रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे किसी प्रकार की धन की कमी नहीं होती है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

दूर्वा को तिजोरी में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे सुख-समृद्धि का वास होता है।

किस दिन रखें?

तिजोरी में दूर्वा को बुधवार के दिन रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे भगवान गणेश की भी कृपा प्राप्त होती है और वह प्रसन्न भी होते हैं।

तिजोरी में दूर्वा रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी और धन से भरा घर रहेगा । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शादी के बाद सवा महीने तक बाहर क्यों नहीं जाते हैं?