तुलसी की जड़ को घर में रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh18, Sep 2024 07:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इस पौधे को पूजनीय माना जाता है और इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास भी होता है। आइए जानते हैं कि तुलसी की जड़ को घर में रखने से क्या होता है-

ग्रह दोष से मुक्ति

तुलसी की जड़ को घर के मंदिर में रखकर रोजाना पूजा करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं और जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं।

दूर होता है वास्तु दोष

तुलसी की जड़ को घर के मेन गेट पर बांधने वास्तु दोष दूर होता है और घर-परिवार में शांति भी बनी रहती है।

दूर होता है क्लेश

तुलसी की जड़ को घर के मेन गेट पर बांधने से वैवाहिक जीवन के क्लेश दूर होते हैं और इससे प्रेम भी बढ़ता है।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

अगर जीवन में आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो शुक्रवार के दिन तुलसी की जड़ को ताबीज में डालकर माला बनाकर पहनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

परेशानियों से छुटकारा

तुलसी की जड़ को घर के मंदिर में रखकर रोजाना पूजा करने जीवन की सारी परेशानियां दूर होती है और इससे खुशहाली भी बनी रहती है।

गरीबी का नाश

तुलसी की जड़ को घर के मेन गेट पर बांधने से गरीबी का नाश होता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।

इन कारणों से तुलसी की जड़ को घर में रख सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

थाली में 3 रोटी क्यों नहीं परोसनी चाहिए?