हिंदू धर्म में एकादशी और तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इस दिन तुलसी के पौधे की पूजा करने से शुभ फल मिलते हैं। आइए जानते हैं कि एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाने से क्या होता है-
एकादशी के दिन तुलसी में दूध ब्रह्म मुहूर्त के दौरान या शाम के समय चढ़ाना चाहिए। साथ ही, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद तुलसी में दूध अर्पित करें।
शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में अर्पित किया हुआ तुलसी में दूध अमृत फल प्रदान करता है। वहीं, एकादशी पूजा के बाद चढ़ाया हुआ दूध अक्षय फल देता है।
एकादशी के दिन एक तांबे के लोटे में दूध लें। उसमें चंदन और गेंदे का फूल डालें, फिर माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाए।
एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाने से घर में माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
माना जाता है कि एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
एकादशी के दिन तुलसी में दूध चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मकता बनी रहती है।
इन कारणों से एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM