तुलसी की मंजरी को दीपक में डालने से क्या होता है?


By Ayushi Singh14, Aug 2024 01:55 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है और इसे अपने घर में लगाने से सुख-शांति भी आती है। आइए जानते हैं कि तुलसी की मंजरी को दीपक में डालने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मकता

तुलसी के मंजरी को तोड़कर पूजा के समय में दीपक में जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का वास होता है।

होता है धन लाभ

पूजा के समय में घी के दीपक में तुलसी के मंजरी को जलाने से धन लाभ होता है और घर में पैसों का भंडार भरा रहता है।

आती है शांति

अगर घर में किसी प्रकार से अशांति है, तो पूजा के समय में दीपक में कुछ मंजरी को जलाने से घर में शांति के साथ सुख भी आता है।

दूर होता है वास्तु दोष

अगर घर में वास्तु दोष है, तो पूजा के समय दीपक में कुछ मंजरी को जलाने से वास्तु दोष दूर होता है और खुशहाली बनी रहती है।

प्रसन्न होती है माता लक्ष्मी

पूजा के समय दीपक में कुछ मंजरी को जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और इसके साथ ही, घर में वास भी करती है।

आर्थिक तंगी होती है दूर

शाम में पूजा करते समय दीपक में तुलसी की मंजरी जलाने से आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके साथ ही, धन के कई योग भी बनते हैं।

इन कारणों से तुलसी की मंजरी को दीपक में डालकर जला सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बेलपत्र पर राम क्यों लिखा जाता है?