नाक में नथनी पहने से क्या होता है?


By Ayushi Singh20, Mar 2025 01:50 PMnaidunia.com

नाक में नथनी पहनने का विशेष महत्व है, लेकिन कई बार ये आभूषण रीति-रिवाजों के नाम पर पहने जाते हैं। आइए जानते हैं कि नाक में नथनी पहने से क्या होता है-

सौभाग्य का प्रतीक

नाक में नथनी पहनने से सुहाग की निशानी और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और विवाह के समय पहनने का विशेष महत्व है।

माता लक्ष्मी की कृपा

नाक में नथनी पहनने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, घर में बरकत बनी रहती है।

वैवाहिक जीवन में रहती है खुशहाली

कहा जाता है कि दुल्हन की नथ वैवाहिक जीवन में मजबूती लाता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

माता पार्वती को सम्मान

बाई ओर नथ पहनने से माता पार्वती के प्रति सम्मान को दर्शाता है और इससे उनकी भी कृपा प्राप्त होती है।

शादी मानी जाती है अधूरी

माना जाता है कि नथ के बिना शादी अधूरी मानी जाती है और इसे पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

मासिक के समय दर्द होता है कम

नाक के एक हिस्से में छेद करने से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान दर्द कम होता है और इससे काफी आराम भी मिलता है।

इन कारणों से नाक में नथनी पहनना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Chaitra Navratri में खरीदें ये चीजें, भरा रहेगा भंडार