दीपक में काले तिल डालने से क्या होता है?


By Ayushi Singh01, Aug 2024 05:45 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में दीपक जलाने का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक  को दूर करता है। आइए जानते हैं कि दीपक में काले तिल डालने से क्या होता है-

शनिदेव की कृपा

दीपक में काले तिल डालकर जलाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही, शुभ फलों की प्राप्ति होती है और इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

होता है धन लाभ

अगर किसी प्रकार से घन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो दीपक में काले तिल डालकर जलाने से इन समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके साथ ही, धन का लाभ भी हो सकता है।

दूर होती है गरीबी

अगर घर में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो दीपक में काले तिल डालकर जलाने से गरीबी दूर होती है।

घटनाओं से बचाव

ऐसा माना जाता है कि दीपक में काले तिल डालकर जलाने से कई प्रकार की नकारात्मक घटनाओं से बचाव होता है। इसके साथ ही, मन का डर भी दूर हो जाता है।

जलाएं मुख्य द्वार पर

मुख्य द्वार के दाईं तरफ दीपक में काले तिल डालकर जलाना बहुत शुभ माना होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

दूर होता है अंधकार

ऐसा माना जाता है कि भगवान के सामने दीपक में काले तिल डालकर जलाने से मन के अंधकार दूर होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दीपक में काले तिल डालने से कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

हरियाली तीज के दिन ये उपाय करने से दूर होगी हर बाधा