फूलदान को खाली रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh02, Nov 2024 04:30 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में चीजों को सही दिशा में रखने के कई नियम बताए गए है,लेकिन चीजों को खाली रखने के बारे में भी कई बातें बताई गई है। आइए जानते हैं कि फूलदान को खाली रखने से क्या होता है-

दर्शाता है खालीपन

फूलदान को खाली रखने से रिश्तों का खालीपन दर्शाता है और इससे रिश्ते अधूरे रहते हैं। आपसी प्रेम भी कमी देखने को मिलती है। 

आती है कमी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,फूलदान खाली है, तो यह संकेत देता है कि पूजा या भक्ति में कमी है और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। 

नकारात्मक ऊर्जा का संचार

ऐसा भी कहा जाता है कि घर में खाली फूलदान रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आती है अशांति

घर में खाली फूलदान रखने से घर-परिवार में अशांति बनी रहती है। इससे रिश्तों के बीच में दरार पैदा होता है।

माना जाता है अशुभ

घर में खाली फूलदान रखना अशुभ माना जाता है और इससे कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

पैदा होता है तनाव

वास्तु के अनुसार,फूलदान को खाली रखने से घर के भीतर खालीपन को दर्शाता है और इससे तनाव पैदा होता है।

इन कारणों से फूलदान को खाली नहीं रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के उपाय