हल्दी नीचे गिर जाए तो क्या होता है?


By Amrendra Kumar Yadav25, Aug 2024 12:09 PMnaidunia.com

हल्दी का किचन में इस्तेमाल

किचन में पाई जाने वाली हल्दी सिर्फ खाना बनाने में ही इस्तेमाल नहीं की जाती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष स्थान है।

पूजा पाठ में किया जाता है इस्तेमाल

हल्दी का इस्तेमाल पूजा पाठ में किया जाता है। इसके इस्तेमाल के बगैर पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। पूजा में इसका इस्तेमाल करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

हल्दी का गिरना

कई बार ऐसा होता है कि हल्दी हाथ से गिर जाती है या फिर किसी और प्रकार से गिर जाती है। यह शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

कार्यों में आती है बाधा

हल्दी का गिरना ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता है। इससे कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं और नेगेटिविटी आती है।

सुख-समृद्धि में आती है कमी

हल्दी का गिरना एक अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसकी वजह से सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है।

किसी नुकसान का करना पड़ सकता है सामना

हल्दी के गिरने से किसी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इससे आर्थिक रूप से हानि हो सकती है।

आय में कमी

हल्दी गिरने से आर्थिक समस्याएं घेर सकती हैं। ऐसा होने पर आय में कमी का भी सामना करना पड़ सकता है।

व्यवस्थित रूप में रखें

ऐसे में किचन में हल्दी को व्यवस्थित रूप से रखना चाहिए और इस्तेमाल करते समय विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए।

हल्दी का नीचे गिरना अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com

तिजोरी में शमी के पत्ते रखने के फायदे