फिटकरी एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो लगभग हर घर में मिल जाता है। इसका इस्तेमाल अक्सर शेविंग के बाद किया जाता है।
यह सफेद रंग की छोटी सी चीज आपकी बड़ी परेशानियों में काम आ सकती है। चलिए जानते हैं, रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगाने से क्या होता है।
फिटकरी स्किन को टाइट करने का काम करती है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती हैं। रोजाना हल्के गीले चेहरे पर फिटकरी रगड़ने से स्किन फर्म और ग्लोइंग होती है।
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। फिटकरी पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से मुंहासे जल्दी सूख जाते हैं।
फिटकरी का पेस्ट डार्क स्पॉट्स, सन टैन और स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। इसे नींबू के रस या गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं।
शेविंग के बाद कट या जलन होने पर फिटकरी लगाने से तुरंत आराम मिलता है। यह इंफेक्शन से बचाती है और स्किन को स्मूथ बनाती है।
फिटकरी और गुलाब जल का पेस्ट लगाने से फेशियल हेयर ग्रोथ धीमी हो सकती है। खासतौर पर यह महिलाओं के लिए हल्के अनचाहे बालों को हटाने में फायदेमंद होती है।
चेहरे पर फिटकरी लगाने से ये असर होता है। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com