सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से फेस वॉश करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। सही तापमान में पानी का इस्तेमाल कर इसके कई फायदे मिलते हैं।
गर्म पानी से चेहरा धोने पर त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। जिसके कारण त्वचा में जमी गंदगी, तेल और डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं। इससे चेहरा साफ हो जाता है।
हल्के गर्म पानी से चेहरा धोने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे चेहरे पर चमक आती है।
सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन को आरामदायक और सुकून भरा एहसास होता है।
सर्दियों में कई बार जब हम सुबह सो कर उठते हैं, तो हमारा चेहरा सूजा हुआ दिखता है। गुनगुने पानी के इस्तेमाल से इसमें फायदा मिलता है।
सुबह-सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धोने पर तरोताजगी का एहसास होता है। इससे नींद खुल जाती हैं।
गर्म पानी से चेहरा धोते समय ये बात ध्यान रखे की पानी ज्यादा गर्म न हो। इससे चहरे पर दर्द, लालिमा और त्वाचा झुलस सकती है।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, आप इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह लें सकते हैं।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com