तुलसी के पत्तों की चाय पीने से क्या होता है?


By Ayushi Singh30, Jul 2024 07:20 PMnaidunia.com

अक्सर सभी लोगों के घरों में तुलसी के पेड़ होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में इसके पत्तों की चाय पीने से कई बीमारियों का खतरा कम होता है। आइए जानते हैं कि तुलसी के पत्तों की चाय पीने से क्या होता है-

कम होता है खतरा

सुबह तुलसी की चाय पीने से हृदय स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। इसमें हृदय-संवहनी सुरक्षा गुण होते हैं, जिससे दिल संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है।

दूर होती है पेट की समस्या

ऐसे में गैस और कब्ज जैसी परेशानियों कम करने के लिए  तुलसी के पत्तों को उबालकर पीने से काफी आराम मिलता है और पेट दर्द में भी असरदार होता है।

दूर होती है जकड़न

तुलसी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो गले की जकड़न को दूर कर खांसी, सर्दी जैसी श्वसन स्थितियों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

पथरी की समस्या से राहत

तुलसी के पत्तों  पत्तों की चाय  शरीर से गुर्दे की पथरी को घोलने के लिए काफी फायदेमंद है। उनके मूत्रवर्धक और विषहरण गुण गुर्दे की पथरी को हटाने में सहायता करते हैं।

तेज होता है मस्तिष्क

तुलसी के पत्तों की  चाय  मस्तिष्क के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसे पीने से याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है और भविष्य में होने वाले डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा कम हो जाता है।

बचाता है लिवर को डैमेज होने से

तुलसी के पत्तों में हेपाटो प्रोटेक्टिव गुण होता है। जो लिवर को डैमेज होने से बचाता है। अगर लिवर खराब होने से बचाना है,तो हफ्ते में 1-2 बार तुलसी के पत्तों की  चाय  जरूर पीएं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में ऐसे खाएंगे अखरोट, नहीं होगी परेशानी