तोहफे में न दें यह 1 चीज, रिश्तों में होगी खटपट


By Ayushi Singh31, May 2025 01:31 PMnaidunia.com

अक्सर व्यक्ति अपने करीबी लोगों को उपहार देते हैं, लेकिन कुछ उपहार देने से रिश्तों में दरार पैदा होती है। आइए जानते हैं कि तोहफे में कौन-सी 1 चीज देने पर रिश्तों में खटपट होती है-

अचार न दें

अक्सर हर किसी के रसोई में अचार जरूर होता है, लेकिन इसे उपहार में देना अशुभ माना जाता है। अचार की प्रकृति खट्टी होती है।

रिश्तों में आती है खटास

माना जाता है कि अचार को तोहफे में देने से रिश्तों में खटास पैदा होता है और इससे रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है।

शनि ग्रह होता है कमजोर

अचार में सरसों के तेल का प्रयोग होता है और सरसों के तेल का संबंध शनि देव से माना जाता है। ऐसे में अचार देने से कुंडली में शनि ग्रह कमजोर होता है।

होता है आर्थिक नुकसान

कहा जाता है कि उपहार में अचार देने से आर्थिक नुकसान बढ़ने लगता है और इससे जीवन में कई परेशानियां भी आने लगती है।

होते हैं क्लेश

ऐसी मान्यता है कि अचार को उपहार में देने से क्लेश बढ़ने लगते हैं, जिसके कारण व्यक्ति को तनाव होने लगता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

तोहफे में अचार देने से  रिश्तों में खटपट होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रसोई घर में शीशा लगाने से क्या होता है?