तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh22, Apr 2025 01:20 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में शमी के पौधे का विशेष महत्व है और इसके कुछ उपायों को करने से जीवन में लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से क्या होता है-

मन होता है शांत

माना जाता है कि तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से मन शांत होता है और इससे मानसिक शांति भी मिलती है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।

शनिदेव की बनी रहती है कृपा

तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से शनिदेव की कृपा प्रापत होती है और राहु का पड़ने वाला दुष्प्रभाव भी कम होता है।

दूर होता है ग्रह दोष

कहा जाता है कि तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से ग्रह दोष के साथ-साथ वास्तु दोष भी दूर होता है और सुख-शांति बनी रहती है।

दूर होते हैं डरावने सपने

तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से रात के समय आने वाले डरावने सपने दूर होते हैं और इससे नींद भी अच्छी आती है।

सुख-समृद्धि का वास

तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

इन कारणों से तकिए के नीचे शमी का पत्ता रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अक्षय तृतीया की शाम करें ये उपाय, बरसेगा पैसा