रात से सोते समय सिर के पास घड़ी रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh16, Jun 2025 12:25 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में हर एक सामान को रखने की दिशा या सथान निर्धारित होती है। अगर वास्तु के हिसाब से चीजें नहीं रखी जाती है तो वासतु दोष उतपन्न होता है। आइए  जानते हैं कि रात से सोते समय सिर के पास घड़ी रखने से क्या होता है-

घड़ी का स्थान

अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह अपने सिरहाने के पास घड़ी रखकर सोते हैं, लेकिन घड़ी का स्थान बहुत मायने रखता है।

घर में ऊर्जा का प्रवाह

वास्तु के अनुसार, घड़ी सिर्फ समय की जानकारी नहीं देती बल्कि घर में ऊर्जा का प्रवाह भी तय करती है।

घड़ी का प्रभाव

घड़ी को सही दिशा में लगाना और चालू हालत में रहना जीवन में सकारात्मकता लाती है, जबकि रुकी हुई घड़ी घर में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

माना जाता है अशुभ

वास्तु के अनुसार, बेड के पास घड़ी रखना शुभ नहीं माना जाता है। यह रात के समय में व्यक्ति के दिमाग पर असर डालती है।

नींद में बाधा

रात के समय सोते वकत माहौल शांति का माहौल होना जरुरी होता है। ऐसे में घड़ी से टिक-टिक की आवाज आना व्यक्त की नींद में बाधा डालती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

रात से सोते समय सिर के पास घड़ी नहीं रखना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मंदिर के बाहर चप्पल-जूते उतारते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान