दुकान में गिलास में नींबू रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh15, Jan 2025 03:53 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में दुकान से संबंधित कई नियम बताए गए है ,जिसका पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं कि दुकान में गिलास में नींबू रखने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु के अनुसार, दुकान में गिलास में नींबू रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

होती है तरक्की

दुकान पर गिलास में नींबू रखने से काम में तरक्की होती है और इससे कई शुभ परिणाम भी मिलते हैं। उससे दोगुना लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है।

होता है धन लाभ

ऐसा माना जाता है कि दुकान में गिलास में नींबू रखने से धन लाभ होता है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

दूर होता है नजर दोष

दुकान में नींबू रखने से बुरी शक्तियों के साथ नजर दोष भी दूर होता है, जिससे व्यापार में तेजी से वृदि होती है और कई लाभ भी मिलते हैं।

दूर होता है तनाव

एक कांच की गिलास में नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े को काटकर मिलाएं और घर के कोनों में रखे दें। ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होता है।

दूर होता है वास्तु दोष

घर के मुख्य द्वार के पास एक गिलास पानी में नींबू रखने से वास्तु दोष दूर होता है और सुख-शांति का वास होता है। यह उपाय सुबह के समय करना चाहिए।

इन कारणों से दुकान में गिलास में नींबू रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सपने में सफेद शिवलिंग देखने से क्या होता है?