अक्सर लोग धन प्राप्ति के लिए कई उपायों को अपनाते हैं, जिससे जीवन में कई लाभ होते हैं। आइए जानते हैं कि तिजोरी में राई रखने से क्या होता है-
ऐसा माना जाता है कि तिजोरी में राई रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो घर के कोनों में राई का छिड़काव करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है।
कहा जाता है कि लाल कपड़े में राई को बांधकर तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे जीवन में कई लाभ मिलते हैं।
ऐसी मान्यता है कि राई का दान करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं और इससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
परिवार के किसी सदस्य का स्वभाव ज्यादा गुस्सा या चिड़चिड़ापन रहता है तो उसके ऊपर राई या मिर्च उतारकर जला दें।
राई को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर-परिवार में बरकत बनी रहती है और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।
इन कारणों से तिजोरी में राई रखना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM