अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह अपने पर्स को सिरहाने पर रख देते है,लेकिन ऐसा करना गलत माना जाता है। आइए जानते हैं कि सिरहाने पर पर्स रखने से क्या होता है-
सिरहाने पर पर्स रखने से धन हानि का सामना करना पड़ता है और इससे धन घर में नहीं टिकता है। साथ ही,बेवजह खर्च बढ़ते हैं
सिरहाने पर पर्स रखने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और इससे वह घर में वास भी नहीं करती है। अपनी कृपा भी नहीं बनाती है।
पर्स को सिरहाने पर रखने से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण जीवन भर परेशान रहते हैं।
पर्स को सिरहाने पर रखने से नींद में बाधा आती है और इससे तनाव का सामना भी करना पड़ता है। मानसिक शांति में कमी आती है।
पर्स को सिरहाने पर रखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और इससे जीवन में कई अशुभ संकेत भी मिलते हैं।
सिरहाने पर पर्स रखने से जीवन में कर्ज बढ़ने लगता है,जिसके कारण घर-परिवार के लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है।
इन कारणों से सिरहाने पर पर्स रखने सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM