कैंची उधार देने से क्या होता है?


By Ayushi Singh11, Mar 2025 02:30 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में कैंची से जुड़े कई नियम बताए गए है और इसका संबंध राहु  ग्रह से होता है। आइए जानते हैं कि कैंची उधार देने से क्या होता है-

होता है राहु दोष

अगर किसी दूसरे व्यक्ति को कैंची उधार दिया जाता है तो इससे राहु दोष उत्पन्न होता है और अशुभ परिणाम मिलते हैं।

होता है कलह

किसी दूसरे व्यक्ति को कैंची उधार देते हैं तो इससे घर-परिवार में कलह बढ़ते हैं और अशांति का माहौल भी बना रहता है।

होती है आर्थिक परेशानियां

किसी दूसरे व्यक्ति को कैंची उधार देने पर आर्थिक परेशानियां बढ़ने लगती है और इससे पैसों की तंगी भी होती है।

नकारात्मक ऊर्जा का संचार

माना जाता है कि कैंची उधार देने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।

रिश्तों में तनाव

कहा जाता है कि कैंची को उधार देने से रिश्तों में तनाव पैदा होता है और इससे रिश्तों की मधुरता चली जाती है।

होती है मानसिक अशांति

दूसरों को कैंची उधार देने पर मानसिक अशांति का सामना करना पड़ता है और इससे जीवन में कई समस्या भी बढ़ने लगती है।

इन कारणों से कैंची उधार नहीं देना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

होलिका दहन के दिन करें सरसों के ये उपाय