हनुमान जी पर नींबू चढ़ाने से क्या होता है?


By Ayushi Singh08, Jul 2024 07:15 PMnaidunia.com

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन कुछ भी मांगने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए जानते है कि हनुमान जी पर नींबू चढ़ाने से क्या होता है-

दूर होती हैं बाधाएं

हनुमान जी के मंदिर में जाकर एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगानी है और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करना है। पाठ पूरा होते ही इस नींबू को मंदिर में ही छोड़ दें। इससे जीवन और कारोबार में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

आती है सुख-शांति

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर एक नींबू को पेड़ लगाना चाहिए, जिससे घर में सुख-शांति आती है। अटके हुए काम भी जल्दी पूरे होते हैं।

करियर में तरक्की

अगर किसी प्रकार से करियर में अड़चन आ रही है, तो मंगलवार के दिन घर के मंदिर में एक नींबू रखने से सारी परेशानियों से निजात मिल सकता है और करियर में तरक्की कर सकते हैं।

दूर होती है बुरी नजर

लोग खुद को बुरी नजर से या अपने कारोबार को बुरी ऊर्जा से बचाने के लिए मंगलवार के दिन काले धागे में नींबू-मिर्च लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा को वास भी नहीं होता है।

रिश्‍ता रहता है खुशहाल

पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है या फिर घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से क्लेश हो रहे हैं, तो मंगलवार के दिन अपने पास नींबू रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से दूरियां खत्म होती हैं।

विवाह में देरी

अगर किसी वजह से शादी में देरी या अड़चन आ रही है, तो हनुमान जी का नाम लेकर सात बार सिर पर नींबू घुमाकर किसी मंदिर में रख दें। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

इन वजहों से हनुमान जी पर नींबू चढ़ा सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सुंदरकांड पढ़ने के क्या नियम हैं?