तिल के तेल में लौंग डालकर जलाने से क्या होता है?


By Ayushi Singh18, Aug 2024 01:03 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में परेशानियों के कारण कई उपाय करते हैं, जिससे उन्हें शांति मिले और साथ में सफलता भी हासिल हो सके। आइए जानते हैं कि तिल के तेल में लौंग डालकर जलाने से क्या होता है

आती है शांति

अगर घर में किसी प्रकार की अशांति है,तो रोजाना तिल के तेल में लौंग डालकर जलाने से घर में शांति आती है।

होता है धन लाभ

अगर जीवन में किसी प्रकार की धन की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो शाम के समय में तिल के तेल में लौंग डालकर जलाने से धन लाभ हो सकता है।

मिलती है सफलता

जीवन में किसी कारण से सफलता नहीं मिल रही है, तो भगवान के सामने तिल के तेल में लौंग डालकर जलाने सफलता मिल सकती है।

सकारात्मकता का वास

रोजाना इस तेल में लौंग डालकर जलाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और नकारात्मकता दूर होती है।

दूर होता है क्लेश

अगर किसी वजह से परिवार में कुछ क्लेश चल रहे हैं, तो रोजाना शाम के समय में घर के मेन गेट पर तेल में लौंग डालकर जलाने से क्लेश दूर होते हैं।

मिलती है मानसिक शांति

अगर किसी बात को लेकर परेशान है, तो पूजा करते समय तिल के तेल में लौंग डालकर जलाने मानसिक शांति मिलती है और परेशानियां दूर होती है।

इन कारणों से तिल के तेल में लौंग डालकर जला सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बुध देव की कृपा हासिल करते हैं ये भाग्यशाली मूलांक वाले