तकिया के नीचे पैसा रखकर सोने से क्या होता है?


By Ayushi Singh11, Jan 2025 05:16 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में तकिए के नीचे कुछ को रखकर सोने के कई नियम बताए गए है। आइए जानते हैं कि तकिया के नीचे पैसा रखकर सोने से क्या होता है-

 धन की समस्याएं होती है दूर

वास्तु शास्त्र को अनुसार,तकिए के नीचे पैसा रखकर सोने से धन की समस्याएं दूर होती है और धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

सकारात्मक ऊर्जा होती है आकर्षित

ऐसा माना जाता है कि तकिए के नीचे पैसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और इससे जीवन में शुभ परिणाम भी मिलते हैं।

1 रुपये का सिक्का

सोते समय तकिए के नीचे 1 रुपये का सिक्का रखने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

आर्थिक संकट होता है दूर

तकिए के नीचे पैसे रखकर सोने से आर्थिक संकट दूर होता है और इससे पैसों की तंगी से भी राहत मिलती है।

पैसों की बचत

वास्तु के अनुसार, तकिए के नीचे पैसे रखकर सोने से पैसों की बचत होती है और इससे परिवार के लोगों में बरकत भी बनी रहती है।

दूर होती है दरिद्रता

माना जाता है कि तकिए के नीचे पैसे रखकर सोने से दरिद्रता दूर होती है और घर में पैसे भी टिकते हैं।

इन कारणों से तकिया के नीचे पैसा रखकर सोना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रसोई घर में ये 2 बर्तन उल्टे रखेंगे तो चली जाएगी सारी बरकत