मुंह खोलकर सोने की है गंदी आदत? जानें नुकसान


By Ritesh Mishra08, Apr 2025 03:55 PMnaidunia.com

एक स्वस्थ शरीर के लिए 8 घंटे की अच्छी नींद लेने की सलाह दी जाती है। अच्छी नींद लेने से सेहत को कई तरह के लाभ होते हैं। कई लोगों को सोते समय मुंह खोलकर सोने की आदत होती है, जिससे उनकी नींद पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही यह सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

मुंह खोलकर सोने के नुकसान

अगर आपको भी मुंह खोलकर सोने की आदत है, तो यह आपकी सेहत के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। चलिए जानते हैं मुंह खोलकर सोने के क्या नुकसान हैं।

गले में खराश होना

मुंह खोलकर सोने से सलाइवा जल्दी सूखता है, जिससे सुबह-सुबह गला सूखा और खराश महसूस हो सकती है।

ओरल हेल्थ प्रॉब्लम

मुंह खोलकर सोने से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं, जिससे दांतों में कैविटी और सांसो में बदबू की समस्या हो सकती है।

नींद की खराब क्वालिटी

मुंह खोलकर सोने से शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जिससे गहरी नींद नहीं आती और दिनभर थकान महसूस होती है।

सांस की बीमारियों का खतरा

मुंह खोलकर सोने से धूल और एलर्जी देने वाले तत्व सीधे फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं, जिससे एलर्जी और सांस की की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

स्किन पर साइड इफेक्ट

मुंह खोलकर सोने से होंठ सूख जाते हैं, इससे स्किन पर डिहाइड्रेशन का असर दिखता है और चेहरा मुरझाया लगता है।

मुंह खोलकर सोने से ये नुकसान हो सकते हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

शरीर की सूजन होगी कम, लगाएं ये 3 तेल