गर्म तवे पर नमक छिड़कने से क्या होता है?


By Ayushi Singh17, Sep 2024 01:44 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र के अनुसार तवे को लेकर कई नियम बताए गए है, जिन्हें अजमाने से जीवन में कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि गर्म तवे पर नमक छिड़कने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

रोटी बनाने से पहले तवे पर नमक छिड़कने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दूर होती है बाधाएं

अगर जीवन में कामों में बाधा का सामना कर रहे हैं,तो गरम तवे पर नमक छिड़कने से सारे काम बनने लगते हैं और तरक्की भी मिलती है।

नहीं होती धन की कमी

गरम तवे पर नमक छिड़कने से जीवन में धन लाभ होने के नए स्रोत प्राप्त होते हैं और इससे घर में धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

आती है खुशहाली

रोटी बनाने से पहले तवे पर नमक छिड़कने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और इससे परिवार के लोगों के बीच में प्रेम बना रहता है।

सुखी रहता है जीवन

रोटी बनाने से पहले तवे पर नमक छिड़कने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और जीवनसाथी के साथ खुशियों के पल बिताते हैं।

नहीं होती बीमारी

रोटी बनाने से पहले तवे पर नमक छिड़कने से कीटाणु मर जाते हैं और इससे परिवार के लोगों को किसी प्रकार की बीमारी नहीं होती है।

इन कारणों से गर्म तवे पर नमक छिड़क सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पीले रंग का कलावा बांधने से क्या होता है?