बिंदी को हिंदू धर्म में सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और अकसर लोग इसे शीशे पर चिपका देते हैं। आइए जानते हैं कि बिंदी को शीशे पर चिपकाने से क्या होता है-
बिंदी श्रृंगार की वस्तु के साथ-साथ महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्यवती का प्रतीक भी होती है। सुहाग के प्रतीक का शीशे पर चिपकाना गलत माना जाता है।
माना जाता है कि जो महिलाएं शीशे पर बिंदी को चिपकाती है उनके जीवन में परेशानियां शुरु हो जाती है और उनके पति पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।
कहा जाता है कि शीशे पर बिंदी चिपकाने से वैवाहिक जीवन में खटपट शुरु हो जाती है और इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम कम होता है।
शीशे पर बिंदी चिपकाने से पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद बढ़ने लगता है और इससे दोनों के बीच में आपसी प्रेम कम होता है।
ऐसी मान्यता है कि महिलाओं को कभी-भी शीशे पर बिंदी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य का अनादर होता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन कारणों से बिंदी को शीशे पर नहीं चिपकाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM