2 सप्ताह तक चीनी छोड़ने से क्या होता है?


By Ritesh Mishra08, Apr 2025 10:42 AMnaidunia.com

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि चीनी का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इसी कारण एक्सपर्ट्स भी शुगर का इनटेक कम करने या डाइट से शुगर को पूरी तरह बाहर निकालने की सलाह देते हैं।

14 दिन चीनी न खाने से क्या होता है?

ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर हम 2 सप्ताह तक चीनी का सेवन नहीं करते तो इस

चेहरे पर आती है चमक

चीनी के सेवन से स्किन पर एजिंग की परेशानी हो सकती है। लगातार 2 सप्ताह तक चीनी छोड़ने से पिंपल्स व एक्ने की परेशानी कम होती है। साथ ही चेहरे पर चमक आती है।

बेहतर नींद

चीनी छोड़ने से इंसुलिन लेवल बैलेंस में रहता है, जिससे नींद की क्वालिटी सुधरती है। इससे नींद अच्छी आती है।

वजन घटाने में मददगार

चीनी छोड़ने से कैलोरी इनटेक कम होने से फैट तेजी से बर्न होता है, जिससे वजन तेजी से कम होता है।

डायबिटीज का खतरा कम

शुगर छोड़ने से इंसुलिन लेवल कंट्रोल में आता है। इससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा काफी हद तक कम होता है।

मूड अच्छा रहता है

शुगर खाने से मूड में चढ़ाव-उतार आता है। लेकिन इसे छोड़ने पर चिड़चिड़ापन कम होता है और मूड हैपी रहता है।

2 सप्ताह तक चीनी छोड़ने से ये होता है। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में रोज खाएं यह सफेद चीज, शरीर बन जाएगा फौलाद