हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधे का बहुत महत्व है, जिसे पूजनीय माना जाता है। इनकी पूजा करने से जीवन में कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है और भगवान की कृपा भी प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि बरगद की जड़ धारण करने से क्या होता है-
अगर किसी इंसान के कुंडली में किसी प्रकार का दोष है, तो वट वृक्ष की जड़ धारण करने से कुंडली का अंगारक दोष शांत होता है। इससे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मांगलिक दोष के कारण किसी इंसान के विवाह में बाधा आ रही हो तो वट वृक्ष की जड़ से मंगल दोष की शांति होती है। इससे किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है।
अगर किसी प्रकार से संपत्ति संबंधी कार्यों में रूकावट आ रही हो तो वट वृक्ष की जड़ धारण करें। इससे सारे काम बनने लगते हैं और कामों में रुकावट भी नहीं आती है।
अगर किसी प्रकार से कर्ज के बोझ से छुटकारा नहीं मिल रहा है,तो वट वृक्ष की जड़ धारण कर्ज मुक्त कराने का प्रमुख मार्ग है। इससे कर्ज का बोझ जल्दी उतर सकता है।
इसकी जड़ धारण करने से ना केवल मानसिक शांति और विचारों की शुद्धता प्राप्त होती है। इससे दिमाग में नकारात्मक विचार नहीं आते हैं और अनेक बीमारियों में भी इसकी जड़ लाभकारी होती है।
बरगद की जड़ धारण करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियों से राहत मिलती है और तरक्की के रासते भी खुलते हैं।
इन कारणों से बरगद की जड़ को धारण करना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM