वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पर्स धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थान होता है। यही कारण है कि पर्स को खाली न छोड़ने की सलाह दी जाती है।
अगर पर्स को खाली छोड़ेंगे तो धन के मामले में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ऐसा करने से धन की कमी का सामना भी करना पड़ता है।
पर्स खाली रखेंगे तो संभावना है कि आप बेवजह के विवाद में पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं, ऐसा करने से तनाव भी बढ़ सकता है।
आर्थिक स्थिति का असर व्यक्ति के मनोबल पर भी पड़ता है। दरअसल, पर्स खाली रखने से व्यक्ति का आत्मविश्वास थोड़ा कम हो जाता है।
पर्स में पैसे नहीं रखेंगे तो आपको आर्थिक सुरक्षा की कमी महसूस होगी। इससे बचने के लिए पर्स में थोड़े पैसे जरूर रखें।
खाली पर्स को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पर्स खाली रखने से व्यक्ति के ऊपर नेगेटिविटी हावी हो जाती है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पर्स खाली रखने वालों के पास अवसरों की कमी होती है। ऐसे लोग करियर और आर्थिक मामलों में निरंतर संघर्ष करते हैं।
इस लेख में दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी पुष्टि हमारी तरफ से नहीं की जा सकती है।
यहां हमने जाना कि पर्स को खाली क्यों नहीं रखना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ