सर्दियों के मौसम में लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक हीटर के सामने बैठते हैं, तो ये सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
हीटर के सामने देर तक बैठने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।
लंबे समय तक हीटर की गर्मी में बैठने की वजह से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन पर असर हो सकता है, जिसकी वजह से थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।
हीटर की वजह से कमरे में ऑक्सरीजन की मात्रा कम हो सकती है, जिससे की सिरदर्द और चक्कर आ सकता है।
ज्यादा देर हीटर चलाने से वातावरण में नमीं की मात्रा कम हो सकती है। ऐसे में सांस लेने या गले में खराश की समस्या हो सकती है।
हीटर के सामने ज्यादा देर बैठने से हवा की शुद्धता में कमी आती है, जिससे रात में नींद ना आने की समस्या हो सकती है।
हीटर के पास ज्यादा देर बैठने से त्वचा की नमी खत्म होने लगती है, जिससे त्वचा में रूखापन, और खुजली की समस्या हो सकती है।
ध्यान रखें कि हीटर के सामने प्लास्टिक या ऊनी चीज ना हो, इससे आग लगने का खतरा हो सकता है।
सर्दियों में हीटर के सामने ज्यादा देर बैठे रहना सेहत के लिए सही नहीं माना जाता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com