30 दिनों के लिए चाय छोड़ने पर शरीर में दिखते हैं ये बदलाव


By Ritesh Mishra11, May 2025 07:00 AMnaidunia.com

हम से बहुत से लोगों की दिन की शुरुआत चाय के बिना अधूरी है। कुछ लोग तो भीषण गर्मा में भी 3-4 कप तक चाय पी लेते हैं। चाय में थियोब्रोमाइन और थियोफिलाइन की मात्रा पाई जाती है, जो आपके बॉडी के पीएच लेवल को प्रभावित कर सकता है।

30 दिनों तक चाय छोड़ने पर क्या होगा?

आज हम इस लेख में जानेंगे कि अगर आप 30 दिनों के लिए चाय छोड़ देते हैं तो इससे शरीर पर क्या असर पड़ सकता है?

रात को आएगी अच्छी नींद

चाय में कैफीन पाया जाता है, जो नींद को खराब कर सकता है। चाय की लत छोड़ने से नींद अच्छी आती है।

एसिडिटी और गैस में राहत

खाली पेट चाय के सेवन से एसिडिटी और पेट फूलना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चाय छोड़ने पर पाचन तंत्र में सुधार होता है।

स्किन को ग्लोइंग बनाएं

चाय से शरीर में डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे स्किन रूखी हो जाती है। चाय की लत छोड़ने से चेहरे पर चमक आती है।

मूड अच्छा रहें

चाय छोड़ने पर आपको शुरुआत में सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद आपका मूड अच्छा होने लगेगा।

लीवर की सफाई

चाय की लत छोड़ने से शरीर को डिटॉक्स करने का मौका मिलता है और इससे शरीर से विषैले पदार्थ निकालने में मदद मिलती है।

30 दिनों के लिए चाय छोड़ने पर शरीर में दिखते हैं ये बदलाव। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में रोजाना अंजीर खाने से सकती हैं ये 5 परेशानियां