गर्मियों का मौसम शुरू होते ही स्किन खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसा न करने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों का स्किन केयर सर्दियों के मुकाबले थोड़ा अलग होता है।
आज हम इस लेख में आपको गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए, वो बताएंगे। इन टिप्स को फॉलो कर आप भी स्किन पर निखार ला सकते हैं और स्किन से जुड़ी परेशानियों से बच सकते हैं।
गर्मियों में तेज धूप से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय एसपीएफ 30+ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन यूवी किरणों से सुरक्षित रहे। घर से बाहर निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
गर्मियों में गुलाब जल लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है। यह पोर्स को टाइट रखता है। यह नेचुरल टोनर का काम करता है और स्किन को फ्रेश रखता है।
गर्मियों के दिनों में स्किन को बाहर की धूल, धूप और प्रदूषण से काफी ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन फ्रेश और कूल रहता है।
गर्मियों में चेहरे को स्क्रब करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप टमाटर और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 टमाटर को 2 हिस्सों में काट लें। अब इस पर चीनी लगा कर फेस को अच्छे से स्क्रब करें। ऐसा सप्ताह में एक बार करें।
गर्मियों में चेहरे पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। इसे हटाने के लिए आप दही और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर 15 मिनट तक लगाएं और धो लें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में एक बार करें।
गर्मियों में चेहरे पर इन चीजों को लगाने से चेहरा खिला हुआ रहता है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com