बालों का कुंडली दोष क्या होता है?


By Ayushi Singh15, Jul 2024 08:43 PMnaidunia.com

अक्सर कई बार कुंडली में ग्रह कमजोर होने लगते हैं, जिसका प्रभाव इंसान को किसी न किसी प्रकार से झेलना ही पड़ता हैं। इसका प्रभाव जीवन या स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बालों का कुंडली दोष क्या होता है-

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के बालों का झड़ना कुंडली में बुध, केतु और राहु को दर्शाता है। ऐसे में व्यक्ति अधिक सोचने लगता है। मन एकाग्र नहीं रहता है और बातें भी कड़वी करने लगते हैं।

कमजोर होने लगते हैं ग्रह

अक्सर लोगों को लगता है कि उनके बाल झड़ने का कारण गलत खाना पीना या तनाव है। लेकिन, कुछ ग्रह कमजोर होने के कारण भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

राहु और सूर्य का असर

जब किसी की कुंडली में सूर्य के साथ राहु होता है, तब इससे बालों के साथ-साथ आंखों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे कुंडली में सूर्य व राहु एक साथ विराजमान हों तो राहु भी सूर्य को प्रभावित करता है।

शुक्र और बुध का असर

कुंडली में कमजोर शुक्र और बुध के कारण बाल झड़ते है। इसके अलावा, इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण बालों का झड़ना और बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं होती हैं।

मंगल और गुरु का असर

बालों की स्थिति व्यक्ति की मानसिक स्थिति के साथ वैवाहिक जीवन का भी दर्पण होती है। इससे व्यक्ति के मूड और मिज़ाज़ की भी खबर मिलती है। सिर के ऊपरी बालों का झड़ना मंगल और गुरु की कमजोर स्थिति को दर्शाता है।

कमजोर होता है राहु ग्रह

ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह का सीधा संबंध बालों से होता है। जब व्यक्ति की कुंडली में राहु कमजोर है, तब ऐसे में बालों के झड़ने की समस्या अधिक हो जाती है। कुंडली में राहु की दशा ठीक होने पर ही इस समस्या का निवारण होता है।

ये बालों का कुंडली दोष होता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अमीर बनने के लिए रोजाना करें ये 5 टोटके