मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा और नियमित व्रत करने से मनोवांछित फलों की विशेष प्राप्ति होती है।
ऐसे में यदि आप भी मंगलवार का व्रत रखते हैं और कुछ नियमों के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या करना चाहिए।
मंगलवार का व्रत रखने वाले लोगों को नमक का भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और हनुमान जी नाराज भी होते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से मंगलवार के दिन खिचड़ी का सेवन भी नहीं करना चाहिए। यदि आप भूल से यह कर रहे हैं तो इसे बदलने की जरूरत है।
मंगलवार के दिन यदि आपने बजरंगबली का व्रत रखते हैं तो शाम के समय में मीठे व्यंजन का सेवन किया जा सकता है। इस दिन आप फल, दूध, मेवा आदि खा सकते हैं।
मंगलवार का व्रत रखने वालों को कुछ नियमों को पालन करना बेहद ही जरूरी है। ऐसा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा आपके ऊपर बरसती है।
मंगलवार के दिन व्रत करते हुए बजरंगबली को बेसन के लड्डू और सिंदूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से वो बेहद ही खुश हो जाते हैं
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।