हाथ में मंदिर का चिन्ह होने का क्या मतलब है?


By Ayushi Singh17, Mar 2025 05:31 PMnaidunia.com

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर बने चिन्ह से हम व्यक्ति के बारे में आसानी से जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि हाथ में मंदिर का चिन्ह होने का क्या मतलब है-

माना जाता है शुभ

जिन लोगों के हथेलियों में मंदिर का चिन्ह होना शुभ माना जाता है और इससे व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य लाता है।

होते हैं बुद्धिमान

जिस व्यक्ति के हथेली में मंदिर का चिन्ह होता है वह बुद्धिमान के साथ-साथ धनवान भी होते हैं। उनके पास किसी प्रकार की कमी नहीं होती है।

धर्म-कर्म में रुचि

जिन लोगों के हथेली में मंदिर का चिन्ह होता है वह लोग धर्म-कर्म में रुचि रखते हैं और धर्म के रास्ते से धन प्राप्त करते हैं।

बनी रहती है मान-प्रतिष्ठा

जिन लोगों के हथेली में मंदिर का चिन्ह होता है उन लोगों को मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होती है और वह लोग अपनी बातों से लोगों को आकर्षित करते हैं।

बनी रहती है कृपा

इन लोगों पर देवी-देवता की असीम कृपा बनी रहती है और किसी प्रकार का जादू-टोने का असर नहीं होता है।

मिलती है सफलता

जिन लोगों के हथेली में मंदिर का चिन्ह बना होता है वह लोग मेहनत के अनुसार ही जीवन में सफलता हासिल करते हैं।

हाथ में मंदिर का चिन्ह होने का यह मतलब है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दौलत को आकर्षित करती हैं ये 5 चीजें, पर्स में रखें फिर देखें कमाल