हनुमान जी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, जिनकी कृपा से भक्तों के सारे काम पूर्ण होते हैं और सफलता प्राप्त होती है।
हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों के जीवन के सारे संकट समाप्त होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं, इस दिन भक्तगण हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत का पालन करते हैं।
हालांकि हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो वांछित फलों की प्राप्ति नहीं होती है।
हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा लगाने के लिए दक्षिण दिशा बहुत शुभ मानी गई है, इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से पॉजिटिविटी का संचार होता है।
वहीं तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तस्वीर में हनुमान जी बैठे हों। बैठे हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाने से सुख-समृद्धि आती है।
हनुमान जी की तस्वीर कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है। इसके साथ ही हनुमान जी की तस्वीर की सीढ़ियों के नीचे लगाने से भी बचना चाहिए।
हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com