लाल कपड़े में जीरा बांधने से क्या होता है?


By Ayushi Singh30, Oct 2024 05:00 PMnaidunia.com

किचन में जीरा का प्रयोग स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जीरे से घर में सकारात्मकता आती है। आइए जानते हैं कि लाल कपड़े में जीरा बांधने से क्या होता है-

दूर होती है परेशानियां

अगर जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो लाल कपड़े में जीरा बांधकर मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे सारी परेशानियां दूर होती है।

आती है सुख-समृद्धि 

लाल कपड़े में जीरा बांधकर घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है और इससे परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

घर में लाल कपड़े में जीरा बांधकर रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे घर में शांति भी बनी रहती है।

होता है धन लाभ

लाल कपड़े में जीरा बांधकर तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

वातावरण होता है शुद्ध

घर में लाल कपड़े में जीरा बांधकर रखने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

नहीं होता प्रवेश

लाल कपड़े में जीरा बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है और जादू-टोने भी दूर होते हैं।

इन कारणों से लाल कपड़े में जीरा बांधकर रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

एकाग्रता बढ़ाने के ज्योतिष उपाय