लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों में कई बार ऐसी खटास पैदा हो जाती है कि रिश्ता खत्म होने तक की नौबत आ जाती है। आइए जानते है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप खत्म होने 7 वजहों के बारे में।
जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते है तो बातचीत ही एकमात्र जरिया होता है जिससे आप एक दूसरे से कनेक्ट महसूस करते हैं। अगर दिन प्रतिदिन एक दूसरे के प्रति इंटरेस्ट खत्म होने लगे तो यह भी रिलेशन खत्म होने की वजह होती है।
सभी रिश्ते इस दुनिया में कही न कही भरोसे पर बने और टिके हुए हैं। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ट्रस्ट सबसे अधिक मैटर करता है। कई बार ट्रस्ट इशूज के चलते भी अच्छे-अच्छे रिश्ते खत्म हो जाते है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर के मन में अकेलेपन का भी बहुत ख्यात आता है। कई बार व्यस्तता के चलते लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में समय नहीं दे पाते। इसी वजह से अकेलेपन के चलते पार्टनर रिश्ता खत्म कर लेता है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप होने की वजह से भविष्य के बारे में अस्पष्टता के चलते भी ऐसे रिश्ते खत्म हो जाते है। यह भी सिर्फ दूर के चलते ही होता है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाक्य में आने वाला ‘डिस्टेंस’ शब्द भी रिलेशन के खत्म होने में अहम भूमिका निभाता है। कभी कभी हद से ज्यादा और जरूरत से लंबी दूरियां भी रिश्तों को मिटा देती हैं।
जब दो व्यक्ति एक-दूसरे के साथ और पास होते है तो स्पर्श काफी मायने रखता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप टूटने की एक वजह इंटीमेसी प्रॉब्लम भी होती है।
दूर-दूर रहने से पार्टनर अक्सर अपने रिश्ते की तुलना दूसरे से करने लगता है। इस वजह से भी लंबी दूरी की रिश्ते टूटने की संभावना बनी रहती हैं।