इन आदतों से नाराज हो सकती है मां लक्ष्मी, क्या होता है प्रभाव


By Arbaaj19, Mar 2023 03:27 PMnaidunia.com

मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी में का अहम स्थान हैं। मां लक्ष्मी की कृपा जिस पर बनती हैं वो काफी खुशहाल होता हैं।

नाराज

मां लक्ष्मी लोगों की कई आदतों से नाराज भी होती हैं इसके कारण व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां भी होती हैं।

ज्यादा सोना

ज्यादा सोना हेल्थ के लिए नुकसानदायक तो होता ही हैं लेकिन ज्यादा सोने से मां लक्ष्मी काफी नाराज होती हैं।

अपशब्द

कुछ व्यक्ति बात-बात में अपशब्दों का प्रयोग करते हैं वो सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

गंदगी

मां लक्ष्मी ऐसे जगह बिल्कुल निवास नही करती जहां गंदगी होती हैं इसलिए घर में साफ-सफाई हमेशा रखें।

गंदे कपड़े

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है, उस पर माता लक्ष्मी की कृपया नहीं होती हैं। मां लक्ष्मी की जब भी पूजा करें तो हमेशा साफ-सुधारें कपड़े पहने।

भोजन का अपमान

जो व्यक्ति भोजन को बीच में छोड़कर उठ जाते हैं उनसे माता लक्ष्मी काफी नाराज होती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

Chaitra Navratri 2023: माता की मूर्ति और कलश इस दिशा में न रखें