हरियाली तीज पर करेंगे ये काम तो वैवाहिक जीवन में घुलेगा जहर  


By Ayushi Singh06, Aug 2024 05:45 PMnaidunia.com

हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना जाता है। इस दिन माता पार्वती और शिव जी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। आइए जानते हैं कि हरियाली तीज पर कौन- से काम करने पर वैवाहिक जीवन में घुलेगा जहर  

न पहने इस रंग के कपड़े

हरियाली तीज के दिन महिलाएं काले, सफेद, क्रीम और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस दिन हरें रंग के कपड़े पहने।

तामसिक चीजों से दूर रहें

इस दिन सुहागिन महिलाएं सात्विक जीवन शैली का पालन करें और तामसिक चीजों से दूर रहें।

न करें अपमान

इस शुभ दिन पर सुहागिन महिलाएं किसी से बहस या अपमान न करें। किसी प्रकार का अशबद न बोलें।

न दें नकारात्मक चीजों पर ध्यान

इस दिन नकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और अपना दिन मंत्र जाप या शुभ भजन गाते हुए बिताएं।

न करें दूध का सेवन

इस व्रत का पारण चंद्रमा की पूजा करने के बाद ही करना चाहिए। यह व्रत निर्जला रखा जाता है। इस दिन गलती से भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।

न पहने काली चुड़िया

इस दिन सुहागिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए, लेकिन गलती से भी उन्हें   काली चुडिया पहने से बचना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

हरियाली तीज पर इन काम को करने से वैवाहिक जीवन में घुलेगा जहर। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा कैसे करें?