भिंडी के साथ गलती से भी न खाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान


By Ritesh Mishra14, May 2025 02:31 PMnaidunia.com

भिंडी की सब्जी तकरीबन हर घर में बनाई जाती है। यह खाने में जितनी टेस्टी होती है, उतनी ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है।

भिंडी के साथ क्या न खाएं?

कुछ लोग भिंडी के साथ कुछ ऐसी चीजों के साथ खा लेते है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि भिंडी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए।

भिंडी के साथ न खाएं दही

भिंडी एक नेचुरली चिकनी सब्जी है और दही ठंडी तासीर वाला होता है। दोनों का एक साथ सेवन करने से पाचन गड़बड़ा सकता है।

भिंडी के साथ न खाएं खट्टी चीजें

भिंडी के साथ खट्टी चीजें जैसे नींबू, टमाटर खाने से परहेज करना चाहिए। इससे एसिडिटी का खतरा बढ़ सकता है।

भिंडी खाने के बाद न पिएं चाय

भिंडी की सब्जी खाने के बाद चाय पीने से परहेज करना चाहिए। दरअसल दोनों को एक साथ खाने से आयरन सही से अवशोषित नहीं होता।

भिंडी के साथ न खाएं करेला

भिंडी के साथ करेले का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, भिंडी की तासीर ठंडी होती है, वहीं करेला कड़वा होता है। दोनों को साथ में खाने से कई समस्याएं हो सकती है।

भिंडी के साथ न खाएं मसालेदार चीजें

भिंडी में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन में मदद करती है। मगर इसे मसालों के साथ खाने से यह उल्टा असर कर सकता है।

भिंडी के साथ गलती से भी न खाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में बादाम किसे नहीं खाना चाहिए?