प्रदूषण से फेफड़े ही नहीं, शरीर के ये अंग भी होते हैं खराब


By Ram Janam Chauhan03, Dec 2024 02:01 PMnaidunia.com

सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ जाता है। ऐसे में प्रदूषण फेफड़ों के अलावा इन अंगों को भी निशाना बना सकता है।

हार्ट अटैक का खतरा

प्रदूषण में टॉक्सिक गैस मौजूद होते हैं, जो दिल की नसों को ब्लॉक कर सकती हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

इम्यूनिटी कमजोर बनाए

प्रदूषण शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकता है, जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो सकती है।

फेफड़ों को नुकसान पहुंचाए

पहुंचाए प्रदूषण में कई हानिकारक कण मौजूद होते हैं, जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी समस्या हो सकती है।

आंखों से जुड़ीं परेशानियां

प्रदूषण का सीधा असर आंखों पर होता है, जिससे जलन, ड्राई आई सिंड्रोम और खुजली जैसी समस्या हो सकती है।

दिमाग पर बुरा असर

वायु प्रदूषण में मौजूद हानिकारक कण दिमाग के काम करने की क्षमता पर बुरा असर डालता है, जिससे कई लोगों के मानिसक स्वास्थ्य खराब हो सकती है ।

त्वचा बेजान बनाए

ज्यादा समय प्रदूषण में रहने की वजह से स्किन डिहाइड्रेट हो सकती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां, एक्ने और एलर्जी की जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

डॉक्टर को दिखाएं

अगर आपको शरीर में प्रदूषण से किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर को जल्द संपर्क करें।

प्रदूषण से शरीर के कई हिस्सों पर असर पड़ सकता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

टमाटर का सूप घर पर ऐसे बनाएं, सेहत के लिए है रामबाण