डेंगू से बचना है तो घर मे लगाएं ये 3 पौधे


By Shivansh Shekhar29, Sep 2023 02:00 PMnaidunia.com

डेंगू बीमारी

डेंगू एक जानलेवा बीमारी है जिसमें अगर आपने लापरवाही बरती, तो आपकी जान भी खतरे में आ सकती है। ऐसे में इसका ध्यान बेहद जरूरी हो जाता है।

बढ़ रहा मामला

इस समय तेजी से डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसकी वजह मौसम में नमी और बरसात के कारण जलभराव होता है।

इससे बचने के लिए

लोग डेंगू से बचने के लिए मच्छर भगाने वाले स्प्रे, क्रीम, ऑइल जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार ये उपाय भी फेल साबित हो जाते हैं।

पौधे होंगे कारगर

आज हम मच्छर भगाने वाले ऐसे 3 पौधों के बारे मैं बताएंगे, जिन्हें घर पर लगा लेने से आप बेफिक्र होकर चैन की नींद ले सकते हैं।

नीम का पौधा

आयुर्वेदिक गुणों की खान नीम के पौधे को माना जाता है। मच्छर भगाने के लिए बहुत उपयोगी है। घर में इसे लगाने से मच्छर कोसों दूर रहेंगे।

नीम का पौधा

आयुर्वेदिक गुणों की खान नीम के पौधे को माना जाता है। मच्छर भगाने के लिए बहुत उपयोगी है। घर में इसे लगाने से मच्छर कोसों दूर रहेंगे।

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी महत्व दिया गया है। इसे आप आसानी से बालकनी में लगा सकते हैं, जिससे मच्छर पास नहीं आएंगे।

गेंदे का पौधा

सभी मांगलिक कार्यों में इस पौधे के फूल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है।

मच्छर रहेंगे दूर

रियल में गेंदे की पत्तियों और उसमें लगने वाले फूल की सुगंध मच्छरों को सहन नहीं हो पाती है। इसे जहां भी लगाएंगे, वहां मच्छर नहीं आएंगे।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

World Heart Day: दिल को मजबूत रखने के लिए रोजाना करें ये योगासन