डेंगू एक जानलेवा बीमारी है जिसमें अगर आपने लापरवाही बरती, तो आपकी जान भी खतरे में आ सकती है। ऐसे में इसका ध्यान बेहद जरूरी हो जाता है।
इस समय तेजी से डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसकी वजह मौसम में नमी और बरसात के कारण जलभराव होता है।
लोग डेंगू से बचने के लिए मच्छर भगाने वाले स्प्रे, क्रीम, ऑइल जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार ये उपाय भी फेल साबित हो जाते हैं।
आज हम मच्छर भगाने वाले ऐसे 3 पौधों के बारे मैं बताएंगे, जिन्हें घर पर लगा लेने से आप बेफिक्र होकर चैन की नींद ले सकते हैं।
आयुर्वेदिक गुणों की खान नीम के पौधे को माना जाता है। मच्छर भगाने के लिए बहुत उपयोगी है। घर में इसे लगाने से मच्छर कोसों दूर रहेंगे।
आयुर्वेदिक गुणों की खान नीम के पौधे को माना जाता है। मच्छर भगाने के लिए बहुत उपयोगी है। घर में इसे लगाने से मच्छर कोसों दूर रहेंगे।
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी महत्व दिया गया है। इसे आप आसानी से बालकनी में लगा सकते हैं, जिससे मच्छर पास नहीं आएंगे।
सभी मांगलिक कार्यों में इस पौधे के फूल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है।
रियल में गेंदे की पत्तियों और उसमें लगने वाले फूल की सुगंध मच्छरों को सहन नहीं हो पाती है। इसे जहां भी लगाएंगे, वहां मच्छर नहीं आएंगे।