सनातन धर्म में हनुमान जयंती को बड़ा पर्व माना जाता है और इस साल 12 अप्रैल शनिवार को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर क्या दान करना चाहिए-
हनुमान जयंती के दिन सिंदूर का दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन अपने सिंदूर का दान नहीं करना चाहिए बल्कि बाजार से खरीद कर दान करें।
हनुमान जयंती के दिन लड्डुओं का दान करना शुभ माना जाता है, क्योंकि हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है। ऐसा करने से घर में शुभता का वास होता है।
हनुमान जयंती के दिन अनाज का दान करना लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से अन्नपूर्णा मां प्रसन्न होती है और नए स्रोत खुलते हैं।
हनुमान जयंती के दिन किसी कार्य हेतु धन का दान करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है।
हनुमान जयंती के दिन कपड़ो का दान करना अच्छा माना जाता है, क्योंकि किसी गरीब की मदद करने से जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
हनुमान जयंती पर इन चीजों का दान करना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM