हवन की राख का क्या करना चाहिए?


By Ayushi Singh22, Aug 2024 03:23 PMnaidunia.com

अक्सर लोग पूजा के बाद घर में हवन करवाते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध रहे और किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं कि हवन की राख का क्या करना चाहिए-

छिड़काव करें

हवन की राख को पूरे घर में छिड़काव करने से वातावरण शुद्ध होता है और इससे सुख-समिद भी आती है। साथ ही, वास्तु दोष दूर होता है।

तिजोरी में रखें

हवन की राख को तिजोरी में रखना चाहिए। इससे धन लाभ होता है और जीवन में बरकत भी बनी रहती है।

दूर होता है नजर दोष

हवन की राख से परिवार लोगों और बच्चों की नजर उतार सकते हैं। इससे नजर दोष दूर होता है और शारीरिक समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

लगाएं तिलक

हवन की राख से तिलक लगाना चाहिए। इससे देवी-देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में शांति बनी रहती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

हवन की राख को पूरे घर के कोने में छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दफ्तर में रखें

हवन की राख को लाल कपड़े में बांधकर दफ्तर में रखें। इससे जीवन में तरक्की मिल सकती है और आय में बढ़ोतरी के योग बन सकते हैं।

इन जगहों पर हवन की राख का प्रयोग कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

आज रात के बाद करोड़पति बनेंगे ये राशि वाले, चंद्रमा जैसा चमकेगा भाग्य